देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन जिसके चौथे सेशन की परीक्षा तिथि का रिवाइज शेड्यूल जारी कर दिया गया है। देश के नए शिक्षा मंत्री धमेन्द्र प्रधान ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जेईई मेन 2021 के चौथे सेशन की परीक्षा 26, 27, 31 अगस्त, 1 सितंबर व 2 सितंबर को कराई जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

आईआईटी, एनआईटी के सत्र नवंबर से होंगे प्रारंभ

जेईई मेन चौथे सेशन के लिए 7 लाख 32 हजार विद्यार्थी अभी तक पंजीकृत हो चुके हैं। जिससे इस वर्ष भी पूरी जेईई मेन परीक्षा में 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों के बैठने की संभावना स्पष्ट हो गई है। जारी की गई नई परीक्षा तिथियों के अनुसार अब जेईई मेन के तीसरे व चौथे सेशन के मध्य एक महीने का अंतराल दिया गया है। जिससे अब तीसरे सेशन का परिणाम एनटीए स्कोर के रूप में जारी किया जाएगा। जिससे विद्यार्थी अपने परिणाम का आकलन कर चौथे सेशन की परीक्षा और अधिक मेहनत से देकर अपने एनटीए स्कोर को बढ़ा पाएंगे। चौथे सेशन की परीक्षा 2 सितंबर तक होने से अब जेईई एडवांस्ड की परीक्षा भी सितंबर के अंतिम सप्ताह में संभावित है। आईआईटी व एनआईटी में प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया अब अक्टूबर माह में ही हो सकेगी। अब आईआईटी व एनआईटी का पहला सेमेस्टर देरी से प्रारंभ होगा। जोकि नवंबर माह में संभावित है।

 

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.