देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन जुलाई 2021 थर्ड अटेम्प्ट की फाइनल आंसर की गुरुवार शाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दी है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि एनटीए अब कभी भी जेईई मेन थर्ड अटैम्पट का रिजल्ट जारी कर सकता है। दरअसल, बाढ़ से प्रभावित महाराष्ट्र को छोड़कर देश भर के उम्मीदवारों के लिए जेईई मेन परीक्षा 20, 22, 25 और 27 जुलाई, 2021 को आयोजित की गई थी। इसके बाद NTA ने 3 और 4 अगस्त को इन क्षेत्रों में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था। वहीं अब 4 अगस्त को परीक्षा समाप्त हो चुकी है और फाइनल आंसर की भी जारी की जा चुकी है। ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि (एनटीए) जल्द ही जेईई मेन परीक्षा के परिणाम की घोषणा करेगी।

ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट

जेईई मेन परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर लॉग ऑन करें। इसके बाद होमपेज पर जेईई मेन्स परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। फिर जेईई मुख्य परिणामों में विवरण देखें। इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए जेईई मेन सत्र 3 2021 परिणाम स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.