नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही एक बार फिर कोचिंग संस्थानों ने विद्यार्थियों की भीड़ जुटाने के लिए विज्ञापनों में झूठ परोसना प्रारंभ कर दिया है। दरअसल, बुधवार को जेईई मेन के परिणाम एनटीए द्वारा जारी किए गए है, जिसमें ऑल इंडिया रैंक, स्टेट टॉपर, कैटेगिरी वाइज रैंक आदि भी जारी की गई है। कोटा के एक कोचिंग संस्थान रेजोनेंस द्वारा गुरुवार को शहर के प्रतिष्ठित अखबारों में विज्ञापन देकर टोटल सलेक्शंस 7772 का दावा किया गया है। अब सवाल यह उठता है कि संस्थान यह आंकड़ा लाया कहां से। क्योंकि एनटीए द्वारा कभी भी टोटल सलेक्शंस का आंकड़ा जारी नहीं किया जाता। सीधे तौर पर संस्थान द्वारा गलत आंकड़े देकर विद्यार्थियों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार संस्थान के पास वैसे भी इतने छात्र नहीं है, जितनी संख्या उसने विज्ञापन में दर्शा रखी है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.