जेईई-मेन-2021: चौथे सेशन के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित करवाई जा रही देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जिसका चौथे एवं अंतिम सेशन 26 अगस्त से 2 सितम्बर के मध्य संपन्न होगा। इस चौथे सेशन की परीक्षा में बीआर्क व बीई-बीटेक दोनों परीक्षा करवाई जाएगी। चौथे सेशन के लिए 68 हजार से अधिक नए विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। ये ऐसे विद्यार्थी थे जिन्होंने पूर्व में तीनों सेशन के लिए परीक्षा ही नहीं दी है। चौथे सेशन के लिए 7.50 लाख से अधिक विद्यार्थियों के परीक्षा देने की संभावना है।
चौथा सेशन जो कि 26, 27, 31 अगस्त तथा 1 व 2 सितम्बर के मध्य संपन्न होगी। इस परीक्षा के लिए एक-दो दिन में एडमिट कार्ड जारी हो सकते है ताकि विद्यार्थी सुविधानुसार अपने आने-जाने की व्यवस्था कर पाएंगे। हालाकि अभी एनटीए द्वारा एडमिट कार्ड को लेकर कोई सुचना जारी नहीं की गई है। वैसे कोविड -19 की परिस्थितियों को देखते हुए ज्यादातर विद्यार्थियों को आवेदन के दौरान पहला चुना हुआ परीक्षा शहर मिलने की उम्मीद जायदा दिखाई दे रही है एवं विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एनटीए ने पहले ही परीक्षा शहर भी 232 से बढ़ाकर 334 व परीक्षा केंद्र भी 660 से बढ़ाकर 828 कर दिए है। विद्यार्थियों में चौथे एवं अंतिम सेशन की परीक्षा के लिये अपनी तिथि व स्लॉट को जानने की उत्सुकता बनी हुई है। विद्यार्थियों के पास यह चौथा सेशन एक अंतिम विकल्प है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों के परीक्षा में शामिल होने की संभावना है क्योंकि विद्यार्थी द्वारा चारों परीक्षाएं देने पर उच्चतम एनटीए स्कोर के आधार पर ही जेईई-मेन की आल इंडिया रैंक एवं एडवांस्ड देने की पात्रता जारी की जाएगी।