JEE Main 2021 Update on Admit Cards

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित करवाई जा रही देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जिसका तीसरा और चौथा सेशन 20 से 25 जुलाई एवं 27 जुलाई से 2अगस्त के मध्य संपन्न होगा। परीक्षा के अंतिम व चौथे सेशन की आवेदन प्रक्रिया सोमवार रात 9 बजे समाप्त हो गई। इस वर्ष भी चारों सेशन मिलकर जेईई-मेन में 10 लाख से अधिक यूनीक कैंडिंडेट बैठेंगे। चौथे एवं अंतिम सेशन के लिए 30 हजार से अधिक नए विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं, ये वे विद्यार्थी हैं, जिन्होंने पूर्व में तीनों सेशन के लिए आवेदन ही नहीं किया था। क्योकि तीसरा सेशन 20 से 25 जुलाई के मध्य होगा ऐसे में एक-दो दिन में विद्यार्थयों के एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं ताकि विद्यार्थी सुविधानुसार अपने आने-जाने की व्यवस्था कर पाएंगे। हालाकि अभी एनटीए द्वारा एडमिट कार्ड को लेकर कोई सुचना जारी नहीं की गई है। वैसे कोविड -19 की परिस्थितियों को देखते हुए ज्यादातर विद्यार्थियों को आवेदन के दौरान पहला चुना हुआ परीक्षा शहर मिलने की उम्मीद जायदा दिखाई दे रही है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एनटीए ने तीसरे एवं चौथे सेशन की परीक्षा के लिए पहले ही परीक्षा शहर भी 232 से बढ़ाकर 334 व परीक्षा केंद्र भी 660 से बढ़ाकर 828 कर दिए है। परीक्षा केन्द्रों पर कोविड-19 की सारी गाइड लाइन का पालन करवाया जाएगा। परीक्षा केन्द्र पर विद्यार्थियों को मास्क दिए जाएंगे एवं परीक्षा केन्द्र को पूर्णतः परीक्षा से पहले एवं बाद में सैनेटाइज किया जाएगा। विद्यार्थियों में तीसरे सेशन की परीक्षा के लिए तिथि व स्लॉट को जानने की उत्सुकता बनी हुई है।

बिट्स पिलानी का रिवाइज शेड्युल जारी

इंजीनियरिंग के शीर्ष संस्थानों में शामिल बिट्स पिलानी की परीक्षा जो कि पूर्णतः ऑनलाइन 3 से 6 अगस्त के मध्य करवाई जानी थी। इस परीक्षा का अब रिवाइज शेड्युल जारी किया गया है। अब यह परीक्षा 3 से 9 अगस्त के मध्य करवाई जाएगी। इससे जेईई-मेन की 2 अगस्त तक चौथे सेशन की परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों को लाभ होगा और अब वे बिट्स की परीक्षा के लिए 9 तारीख तक अपने स्लॉट बुक कर पूरी प्लानिंग से बिट्स की परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। बिट्स पिलानी की स्लॉट बुकिंग 17 से 21 जुलाई के मध्य प्रारंभ होगी।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.