कोराना संक्रमण काल में देशभर के अभिभावकों एवं विद्यार्थियों द्वारा लगातार इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट व जेईई मेन को स्थगित करने या आगे खिसकाने को लेकर मांग की जा रही है। सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स द्वारा लगातार परीक्षाओं को स्थगति करने के लिए मांग उठाई जा रही है। इन सबके बीच गुरुवार दोपहर देश के शिक्षा मंत्रालय ने स्टूडेंट्स के असमंजस को दूर किया। मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर के माध्यम से विद्यार्थियों से रुबरु होते हुए कहा कि हम लोग स्थिति का आंकलन कर रहे हैं।

हमने इस बारे में परीक्षा आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक से कहा है कि वे वर्तमान हालातों की समीक्षा करते हुए शुक्रवार तक अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपे। पोखरियाल ने कहा कि विद्यार्थी धैर्य बनाए रखे। अब इस बारे में शुक्रवार को स्थिति स्पष्ट होगी कि जेईई मेन व नीट परीक्षाओं को स्थगित किया जाए या आगे खिसकाया जाए।

Source: https://twitter.com/i/status/1278602074293301250

 

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.