जेईई-मेन: परीक्षा केन्द्र, शिफ्ट एवं तिथि का आवंटन रेंडम होगा
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (JEE Main 2020 Exam) की आवेदन प्रक्रिया जारी है, इस वर्ष यह परीक्षा एनटीए द्वारा दो बार जनवरी और अप्रैल के माह में पूर्णतः कंप्यूटर बेस्ड कराई जा रही है। जनवरी माह में यह परीक्षा 6 जनवरी से 11 जनवरी के मध्य दो शिफ्टों में देश के 224 शहरों में संपन्न होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक रखी गई है। अमूमन जेईई आवेदन करते समय विद्यार्थियों की यह भ्रांति होती है कि जितना जल्दी आवेदन करेंगे, तो उन्हें आवेदन में भरे गए प्रथम सेंटर मिलने की संभावना सबसे ज्यादा होगी, जबकि जेईई-मेन द्वारा जारी किए गए इनफोरर्मेशन बुलेटिन में स्पष्ट किया गया है कि विद्यार्थियों को जेईई-मेन परीक्षा का केन्द्र, शिफ्ट एवं तिथि रेंडमली आवंटित किए जाएंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा तिथि, शिफ्ट एवं केन्द्र उनके प्रवेश पत्र में 6 दिसम्बर को जारी कर दिए जाएंगे, जबकि गत वर्ष विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए अक्टूबर-नवम्बर माह में ही आवंटन कर दिया गया था।
ऑनलाइन आवेदन के दौरान विद्यार्थियों को परीक्षा देने की तारीख, शिफ्ट एवं केन्द्र चुनने का मौका नहीं दिया जाता है, क्योंकि एनटीए द्वारा सभी विद्यार्थियों को जेईई मेन परीक्षा देने के लिए हर स्लाॅट में बराबर बराबर संख्या में विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए बैठाया जाता है, जिससे पर्सेन्टाइल बेस्ड एनटीए स्कोर को नाॅर्मलाइज कर इसके आधार पर जेइ्र्रई-मेन की आॅल इंडिया रैंक एवं एडवांस्ड देने की पात्रता को सही तरीके से जारी किया जा सके।
संशोधन के लिए मिलेगा एक सप्ताह
एनटीए (NTA) इन्फाॅर्मेशन बुलेटिन के अनुसार विद्यार्थियों को एक सप्ताह के लिए 11 से 17 अक्टूबर के बीच भरे हुए आवेदन के कुछ तय विवरणों में संशोधन करने का मौका मिलेगा। जिसके लिए विद्यार्थियों को एक उचित कारण भी देना होगा। इसके उपरांत विद्यार्थी अपने द्वारा भरे गए आवेदन में कोई संशोधन नहीं कर सकेगा। डिप्लोमाधारक विद्यार्थी जेईई मेन परीक्षा द्वारा क्वालीफाई होकर एडवांस देने की योग्यता के लिए पात्र होंगे, लेकिन जेईई मेन स्काॅर के आधार पर उन्हें एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जेएफटीआई में प्रवेश के पात्र नहीं होंगे।