जेईई मेन जुलाई 2020 प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में 9 से 12 और 3 से 6 बजे तक होगी परीक्षा परीक्षा केन्द्र बदलने का अवसर 31 मई तक
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन-2020 जो कि 18 से 23 जुलाई के मध्य आयोजित होने जा रही है। यह परीक्षा प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में नए समय पर 9 से 12 और 3 से 6 बजे तक संपन्न होगी जबकि पूर्व में यह परीक्षा 9:30 से 12:30 और 2:30 से 5:30 बजे तक होती थी। जेईई-मेन जुलाई की आवेदन तिथि समाप्त होने के साथ 2 लाख 85 हजार नए विद्यार्थी आवेदन कर चुके है ये वे विद्याथी है जिन्होंने जनवरी परीक्षा नहीं दी है,इस प्रकार जेईई-मेन जुलाई में 9 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों के बैठने की सम्भावना है।
जेईई-मेन- जुलाई माह की परीक्षाएं कुल 10 शिफ्टों में होने की सम्भावना है क्योकि पूर्व में जुलाई माह में होने वाली की तिथियां 18, 20 ,21 ,22 एवं 23 जुलाई प्रस्तावित है साथ ही जनवरी जेईई-मेन परीक्षा 4 दिन में 8 शिफ्टों में हुई थी। विद्यार्थी 31 मई तक पुनः अपने परीक्षा केन्द्र बदलने एवं आवेदन में हुई त्रुटियों के सुधार कर सकते है। विद्यार्थी दिए गए समयान्तराल में अपनी सुविधानुसार परीक्षा केन्द्रों को बदल सकते हैं, जिससे उन्हें कम से कम यात्रा करनी पड़े। जेईई-मेन-जुलाई के प्रवेश पत्र परीक्षा से 15 दिन पूर्व जारी किये जायेंगे। एनटीए द्वारा परीक्षा केन्द्र पर विद्यार्थियों की संख्या की क्षमता को देखते हुए प्रथम परीक्षा केन्द्र आवंटित ना होने पर अन्य विकल्पों के अनुसार परीक्षा केंद्रआवंटित किये जायेंगे।