अब 10 अक्टूबर तक कर सकेंगे जेईई-मेन जनवरी के आवेदन
अब तक 9 लाख 20 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत
कोटा। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2020 जोकि 6 से 11 जनवरी के मध्य देश के 224 शहरों में संपन्न होने जा रही है, के आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर को रात्रि 11ः50 तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में यह तिथि 30 सितंबर तक निर्धारित थी लेकिन, बड़ी संख्या में विद्यार्थियों द्वारा अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग को देखते हुए एनटीए ने विद्यार्थियों के हित में यह निर्णय लिया है। अब तक 9 लाख 20 हजार से ज्यादा विद्यार्थी जेईई मेन जनवरी के लिए आवेदन कर चुके हैं। ऐसे में 10 दिन की अंतिम तिथि बढ़ाने से यह संख्या 10 लाख से ज्यादा होने की पूरी संभावना है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि एनटीए द्वारा अंतिम तिथि बढ़ाए जाने पर करीब एक लाख से ज्यादा विद्यार्थियों के अधिक पंजीकरण की संभावना इसलिए है क्योंकि आज देश के कई राज्यों में जैसे कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उड़ीसा एवं बिहार आदि के इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए स्वयं की परीक्षा नहीं होती है। इन राज्यों के इंजीनियरिंग संस्थानों में जेईई मेन परीक्षा के माध्यम से ही प्रवेश मिलता है। ऐसे में हजारों की संख्या में विद्यार्थी इन राज्यों के संस्थानों में प्रवेश के लिए जेईई मेन का विकल्प अवश्य चुनते हैं। इस प्रकार इस वर्ष जनवरी जेईई मेन परीक्षा के लिए गत वर्ष जनवरी परीक्षा के मुकाबले ज्यादा विद्यार्थियों के पंजीकरण की संभावना है। विद्यार्थी आवेदन में हुई त्रुटियों में सुधार 14 से 20 अक्टूबर के मध्य कर सकते हैं। जबकि पूर्व में करेक्शन के लिए विद्यार्थियों को 11 से 17 अकटूबर का समय दिया गया था।