जेईई-मेन-2020 – एनटीए ने फोटोग्राफ को लेकर जारी किए दिशा-निर्देशों में दी रियायत
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जो कि इस वर्ष 1 से 6 सितम्बर के मध्य दो शिफ्टों में सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 3 से 6 के मध्य होना प्रस्तावित है। जिसमें 9 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों के बैठने की संभावना है। विद्यार्थियों को अपनी आवेदन में की गई प्रविष्ठियों के री-करेक्शन एवं परीक्षा केन्द्र बदलने का अंतिम अवसर 20 जुलाई शाम 5 बजे तक दिया गया है।
एनटीए द्वारा 15 जुलाई को जारी किए गए नोटिस के अनुसार विद्यार्थियों को आवेदन के दौरान लगाई गई फोटो से संबंधित दिए गए विशेष दिशा-निर्देशों में रियायत दे दी है। इसके अनुसार विद्यार्थी का फोटो कलर या ब्लैक एंड व्हाइट, बिना किसी कैप, चश्मे और मास्क का होना चाहिए। इसके साथ ही फोटोग्राफ में विद्यार्थी का चेहरा एवं कान स्पष्ट दिखने चाहिए। जबकि पूर्व में दिए गए दिशा-निर्देशों में 80 प्रतिशत स्पष्ट चेहरा, बैकग्राउंड व्हाइट एवं स्वयं के नाम का फोटो 1 सितंबर के बाद का होना जरुरी बताया गया था। अब इससे विद्यार्थियों को राहत दे दी गई है। साथ ही पूर्व में विद्यार्थियों को काउंसलिंग एवं एडमिशन प्रक्रिया के लिए 6 से 8 पोस्टकार्ड साइज फोटोग्राफ भी अलग से रखने को कहा गया था। ऐसे में विद्यार्थियों को अलग से फोटोग्राफ खिंचवाने पड़ रहे थे। अतः अब इसे हटा दिया गया है और पूर्व की भांति 6 से 8 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ रखने को कहा गया है। पोलोराइड, कम्प्यूटर से बनाए हुए एवं अस्पष्ट फोटो आवेदन में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।