जेईई-मेन -2020 आवेदन में रीकरेक्शन एवं परीक्षा केन्द्र में बदलाव का अंतिम मौका 31 मई को शाम 5 बजे तक
कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन-2020 जो कि इस वर्ष 18 से 23 जुलाई के मध्य दो शिफ्टों में सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 3 से 6 के मध्य होने जा रही है। इस परीक्षा के आवेदन में रीकरेक्शन और परीक्षा केन्द्र के शहर में बदलाव का अंतिम मौका रविवार, 31 मई को शाम 5 बजे तक है। लॉकडाउन की स्थितियों को देखते हुए मानव संसाधन विभाग ने स्टूडेंटृस को यह मौका दिया था।
एनटीए द्वारा रीकरेक्शन एवं परीक्षा केन्द्रों में बदलाव का यह अंतिम अवसर सभी स्टूडेंट्स को दिया गया है। इसमें ऐसे स्टूडेंट्स भी शामिल है, जिन्होने पूर्व में दिए गए समय में अपने परीक्षा केन्द्र बदल लिए हैं। साथ ही कई इंजीनियरिंग संस्थानों द्वारा प्रवेश परीक्षाओं की तिथि बदल दी है एवं आवेदन की तिथि भी बढ़ा दी है। कई संस्थानों जैसे बिट्स, वीआईटी, एसआरएम, मनीपाल, कोमेडके, नरसीमुंजी मुम्बई, यूपीईएस, एलपीयू, अमृता आदि ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है एवं इन सभी संस्थानों की परीक्षाएं जो कि पूर्व में अप्रैल, मई, जून में होनी थी। अब वह जुलाई व अगस्त में होने जा रही है। कई संस्थानों ने जेईई मेन की परीक्षा तिथि को देखते हुए अपनी-अपनी प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां भी घोषित कर दी है। स्टूडेंट्स के पास अभी भी समय है, वे अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तिथियों को देखते हुए अपने परीक्षा शहर का चुनाव कर सकते हैं, जिससे उन्हें कम से कम यात्रा कर अधिक से अधिक परीक्षाओं में शामिल होने का अवसर मिले।