जेईई एडवांस की तैयारी कर रहे छात्रों को जेईई एडवांस के लिए आवेदन या रजिस्ट्रेशन करने पर छात्रों का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। जानकारी के अनुसार, जेईई एडवांस के आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 600 रुपए और एससी-एसटी वर्ग के छात्रों को 300 रुपए अतिरिक्त शुल्क के रुप में देने पड़ सकते है। ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड 2022 की बैठक के मंजूरी के बाद इस शुल्क बढ़ोत्तरी पर मुहर लग जाएगी। इस बढ़ोत्तरी का देश के लाखो छात्रों पर असर पडेगा।
काफी समय से जेईई एडवांस के रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाने पर विचार चल रहा था अगले सप्ताह होने वाली ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड 2022 की बैठक में फीस बढ़ोत्तरी पर अंतिम मुहर लग सकती है। इसकी मंजूरी के बाद रजिस्ट्रेशन फीस 2800 से बढ़कर 3400 रुपये हो जाएगी। महिला, एससी, एसटी व दिव्यांग छात्रों को 1400 रुपये फीस देने पड़ती थी जिससे बढ़ाकर 1700 रुपये करने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा नॉन सार्क देशों के छात्रों की फीस 150 अमेरिकी डॉलर (यूएसडी ) से बढ़ाकर 200 अमेरिकी डॉलर और सार्क देशों के छात्रों के लिए 75 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 100 अमेरिकी डॉलर करने का भी प्रस्ताव तैयार हो गया है

जेईई एडवांस के स्कोर से बेंगलुरु में मिलेगा एडमिशन
ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड 2022 की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले होने की उम्मीद हैं। इस बैठक में आईआईएससी बेंगलुरु में एडमिशन प्रक्रिया पर भी विचार होना है। आईआईएससी बेंगलुरु में अब जेईई एडवांस 2022 की मेरिट और जोसा की काउंसलिंग के माध्यम से सीट आवंटित होगी। ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड 2022 (जैब) ने आईआईएससी की मांग को मंजूरी दे दी है। सत्र 2022-23 में बीटेक कोर्स में सीट जोसा के तहत ही मिलेगी।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.