देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड की तिथि में बदलाव किया गया है। यह परीक्षा पूर्व में 19 मई को होनी थी जो कि अब 27 मई को होगी। यह बदलाव लोकसभा चुनाव की तिथियों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। जेईई एडवांस्ड के माध्यम से 23 आईआईटी की करीब 11279 सीटों पर प्रवेश मिलता है। जारी की गई सूचना के अनुसार यह परीक्षा 27 मई को दो पारियों में सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। इस वर्ष यह परीक्षा आईआईटी रूडकी द्वारा आयोजित करवाई जा रही है। इस परीक्षा के लिए वर्ष में दो बार करवाई जाने वाली जेईई-मेन परीक्षा के अधिकतम पर्सेन्टाइल स्कोर के आधार पर शीर्ष 2 लाख 24 हजार विद्यार्थी पात्र घोषित किए जाएंगे। यह पात्रता 30 अप्रेल को जारी की जाएगी। जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन 3 से 9 मई के मध्य किए जा सकेंगे, साथ ही प्रवेश पत्र 20 मई को जारी किए जाएंगे। जेईई-एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम 14 जून को घोषित होगा।

जेईई-मेन के प्रवेश पत्र आज जारी होंगे
7 से 12 अप्रेल के मध्य होने वाली जेईई-मेन अप्रेल परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आज जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा के लिए 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों के आवेदन करने की संभावना है। अप्रेल परीक्षा के लिए जारी किए गए प्रवेश पत्र में विद्यार्थी अपनी परीक्षा तिथि, शिफ्ट के साथ-साथ परीक्षा केन्द्र भी जान सकेंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थियों को दिए गए विकल्प पर अपना एप्लीकेशन नम्बर, पासवर्ड अथवा जन्मतिथि भरकर लाॅगइन करना होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित समस्त निर्देशों की जानकारी प्रवेश पत्रों के द्वारा दी जाएगी। पहली बार लागू किए गए अनारक्षित वर्ग के लिए आर्थिक आधार पर ईडब्ल्यूएस आरक्षण से आईआईटी में सीटें बढ़ने की संभावना रहेगी। विद्यार्थियों को जेईई-एडवांस्ड के आवेदन के दौरान अपना ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। अतः विद्यार्थी समय रहते इस कैटेगिरी से संबंधित दस्तावेज जरूर बनवा लेवें। विद्यार्थी की दोनों जेईई-मेन परीक्षा देने पर अधिकतम एनटीए स्कोर के आधार पर जेईई-एडवांस्ड देने की पात्रता एवं जेईई-मेन की आॅलइंडिया रैंक जारी की जाएगी।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.