देश में इंजीनियरिंग की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड  (JEE Advanced Exam 2022) अब 28 अगस्त को आयोजित होगी। गौरतलब है कि जेईई मेन 2022 के पहले व दूसरे अटैम्प्ट की तारीखों में बदलाव होने के बाद जेईई एडवांस्ड की तारीख में बदलाव होना तय माना जा रहा हैं। परीक्षा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुम्बई (IIT) की ओर से आयोजित कराई जाएगी। पहले यह परीक्षा 3 जुलाई 2022 को आयोजित होनी थी।
जेईई एडवांस की परीक्षा में जेईई मेन परीक्षा (JEE Mains Exam 2022) के सभी अटेम्प्ट की ऑल इंडिया रैंक बनने के बाद टॉप 2.50 लाख बच्चों को ही इसमें शामिल किया जाता है। जेईई मेंस 2022 का अंतिम अटेंप्ट 30 जुलाई को है। उसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency)  परिणाम जारी करेगी।

यह रहेगा परीक्षा कार्यक्रम
जेईई एडवांस्ड 2022 (Engineering Entrance Exam) परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 अगस्त को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी। जोकि 11 अगस्त को शाम 5 बजे तक जारी रहेगीं। स्टूडेंट्स 12 अगस्त को शाम 5 बजे तक फीस जमा करा सकेंगे। इसके बाद स्टूडेंट्स 23 अगस्त को सुबह 10 बजे से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा 28 अगस्त को होगी। पेपर 1 सुबह 9 से 12 बजे तक एवं पेपर 2 दोपहर 2ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक होगा। फिर 1 सितंबर को शाम 5 बजे कैडिडेट रिस्पांस कापी जारी होगी एवं 3 सितंबर शनिवार को सुबह 10 बजे प्रोविजनल आंसर की जारी होगी। स्टूडेंट्स प्रोविजनल आंसर की पर अपनी आपत्ति 3 सितंबर शनिवार को सुबह 10 बजे से 4 सितंबर रविवार को शाम 5 बजे दर्ज करा सकेंगे। इसके बाद 11 सितंबर को फाइनल आंसर की जारी होने के बाद सुबह 10 बजे जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट (JEE Advanced 2022 Result) जारी होगा।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.