नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश में काेविड-19 की दूसरी लहर काे देखते हुए जेईई मेन मई सेशन की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। एनटीए की ओर से इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर नाेटिफिकेशन जारी किया है। मई की परीक्षा 24 से 28 तारीख के बीच प्रस्तावित थी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ. रमेश पाेखरियाल निशंक ने भी सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। उन्हाेंने स्टूडेंट्स से एनटीए की वेबसाइट विजिट करते रहने की बात लिखी है। एनटीए ने कहा है कि परीक्षा के आयोजन से 15 दिन पहले इसकी सूचना जारी कर दी जाएगी। वहीं, जेईई मेन मई 2021 सेशन की परीक्षा टलने का असर एडवांस्ड पर भी हाेगी। एडवांस्ड की तीन जुलाई काे प्रस्तावित परीक्षा करवाना संभव नहीं है। इसी दौरान 12वीं बाेर्ड की परीक्षाएं भी हाेनी हैं। इनमें भी कम से कम तीन सप्ताह का समय लगता है। ऐसे में 12वीं बाेर्ड और जेईई की परीक्षाओं की स्थिति क्लीयर हाेने के बाद ही एडवांस्ड की डेट जारी हाे सकेगी।

अप्रैल सेशन भी किया जा चुका है स्थगित

एनटीए की ओर से देश में काेविड-19 की दूसरी लहर के चलते जेईई मेन अप्रैल 2021 की परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी हैं। यह परीक्षाएं 27 से 30 अप्रैल तक हाेनी थी। अब एनटीए ने कहा है कि जेईई मेन परीक्षा 2021 के अप्रैल और मई सेशन की स्थगित की गई परीक्षा के लिए नई तारीखें बाद में जारी की जाएगी।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.