देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 3 जुलाई 2022, रविवार को आयोजित होने जा रही है। गुरुवार को JEE Advanced की अधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार इस वर्ष जेईई एडवांस्ड का आयोजन आईआईटी मुम्बई द्वारा कराया जाएगा। परीक्षा 3 जुलाई को दो पारियों में होगा। पहली पारी का पेपर सुबह 9 से 12 एवं दूसरी पारी का पेपर दोपहर 2ः30 से शाम 5ः30 बजे तक होगा। जेईई एडवांस्ड 2022 एग्जाम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 जून से प्रारंभ होगी। परीक्षा शुल्क 15 जून को शाम 5 बजे तक जमा कराया जा सकेगा। जेईई एडवांस्ड के लिए आवदेन करने वाले स्टूडेंट्स 27 जून को सुबह 10 बजे से 3 जुलाई को दोपहर 2ः30 बजे तक एडमिट कार्ड्स डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद 18 जुलाई को सुबह 10 बजे रिजल्ट जारी होगा।

ये रहेगी रजिस्ट्रेशन फीस
जेईई एडवांस्ड में भाग लेने के लिए सभी श्रेणी की छात्राओं, एससी-एसटी एवं शारीरिक रुप से अक्षम स्टूडेंट्स को 1400 रुपए एवं अन्य श्रेणी के स्टूडेंट्स को 2800 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के रुप में जमा कराने होंगे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.