आईआईटी रुड़की द्वारा 27 मई को आयोजित की गई जेईई एडवांस्ड के प्रश्नपत्र और रिकॉर्डेड रेस्पॉन्स बुधवार को जारी कर दिए गए। स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड वेबसाइट पर दिए कैंडिडेट पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, रजिस्टर्ड मेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर अपने पेपर के साथ रिकॉर्डेड रेस्पॉन्स निकाल सकते हैं।
प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रेस्पॉन्स में स्टूडेंट्स द्वारा दिए प्रश्न के उत्तर तथा उत्तरों का स्टेटस भी जारी किया है। यानी यह स्पष्ट कर दिया है कि स्टूडेंट ने उस संबंधित प्रश्न का क्या उत्तर दिया है या नहीं दिया है या मार्क्ड फॉर रिव्यू में रखा है या मार्क्ड फॉर रिव्यू में रखकर उत्तर दिया है। डाउनलोड किए गए प्रश्नपत्र पर स्टूडेंट्स का नाम एवं पार्टिसिपेट आइडी अंकित है, साथ ही प्रत्येक प्रश्न उसकी क्वेश्चन आईडी के साथ दर्शाया है। अब स्टूडेंट्स वेबसाइट पर दिए गए कैंडिडेट पोर्टल पर जाकर अपने सही एवं नए दस्तावेजों को भी अपलोड कर सकते हैं। ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के वे स्टूडेंट्स जिन्होंने आवेदन के दौरान निर्धारित प्रमाणपत्र प्रारूप उपलब्ध ना होने के कारण 5 जून तक के लिए अंडरटेकिंग दी थी। वे सभी भी अब अपने कैटेगरी दस्तावेजों को अपलोड कर सकते हैं। वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार ऑफिशियल आंसर-की 4 जून सुबह 10 बजे जारी होगी। जिस पर स्टूडेंट्स 5 जून शाम 5 बजे तक फीडबैक दे सकेंगे। 14 जून को सुबह 10 बजे परीक्षा का परिणाम जारी होगा।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.