जेईई एडवांस्ड 2019: विद्यार्थियों के पास है कल शाम 5 बजे तक का समय, ध्यान दें …
आईआईटी रूड़की की ओर से 27 मई को कराए गए जेईई एडवांस्ड पेपर के लिए आंसर-की मंगलवार को जारी कर दी गई है। जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ पर आंसर-की जारी की गई है। आंसर-की के जिन सवालों में स्टूडेंट्स को संदेह हैं, वे 5 जून शाम 5 बजे तक उन्हें चैलेंज कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर एक अलग से विंडो होगी। तय समय तक सभी क्वैरीज के सबमिशन के बाद एक्सपट्र्स का एक पैनल इन पर डिस्कशन करेगा और फाइनल निर्णय देगा। बाद में एक फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी और उसी के आधार पर रिजल्ट घोषित किया जाएगा। गौरतलब है कि 27 मई को हुए एडवांस्ड के पेपर में करीब 1.35 लाख ने एग्जाम दिया था। 14 जून को रिजल्ट घोषित होगा, जिसके बाद 19 या 20 जून से कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी।