कोविड के चलते इंडियन ओलम्पियाड क्वालीफायर परीक्षाएं स्थगित की
होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन द्वारा देश में कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आने वाले दिनों में होने वाली ओलम्पियाड की परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की गई है। ये परीक्षाएं जनवरी माह में होनी थी। होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन द्वारा जारी सूचना में बताया गया कि कोविड का संक्रमण एक बार फिर फैल रहा है और इससे कई पाबंदियां लगाई जा रही हैं। यात्राएं रद्द हो रही हैं तथा शिक्षण संस्थाओं की पढ़ाई पर भी असर देखा जा रहा है। इसे देखते हुए विभिन्न ओलम्पियाड की प्रारंभिक परीक्षाएं स्थगित की जाती हैं। इसमें इंडियन ओलम्पियाड क्वालीफायर इन मैथेमेटिक्स (आईओक्यूएम), इंडियन ओलम्पियाड क्वालीफायर इन जूनियर साइंस (आईओक्यूजेएस) शामिल है जो 9 जनवरी को प्रस्तावित थी। इसके साथ ही 16 जनवरी को होने वाली इंडियन ओलम्पियाड क्वालीफायर इन फिजिक्स (आईओक्यूपी) तथा ओलम्पियाड क्वालीफायर इन बायोलॉजी (आईओक्यूबी) स्थगित की जाती है। इनकी नई तिथियों की घोषणा जल्द होगी। वहीं 23 जनवरी को होने वाली इंडियन ओलम्पियाड क्वालीफायर इन एस्ट्रोनॉमी (आईओक्यूए) व इंडियन ओलम्पियाड क्वालीफायर इन केमिस्ट्री (आईओक्यूसी) की नई तिथियों की सूचना 10 जनवरी के बाद की जाएगी। जिन परीक्षाओं के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं, वे भी निरस्त किए जाते हैं।