Indian Olympiads: इंडियन ओलम्पियाड क्वालीफायर परीक्षाओं का रिवाइज शेड्यूल जारी
होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन द्वारा नेशनल व इंटरनेशनल ओलम्पियाड के लिए होने वाली इंडियन ओलम्पियाड क्वालीफायर परीक्षाओं का रिवाइज शेड्युल जारी किया गया है। पूर्व में ये परीक्षाएं जनवरी माह में प्रस्तावित थी, जिन्हें कोविड संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया था। अब इंडियन ओलम्पियाड क्वालीफायर इन एस्ट्रोनोमी (IOQA) व इंडियन ओलम्पियाड क्वालीफायर इन कैमेस्ट्री (IOQC) 26 फरवरी, इंडियन ओलम्पियाड क्वालीफायर इन फिजिक्स (IOQP) तथा ओलम्पियाड क्वालीफायर इन बॉयलोजी (IOQB) 5 मार्च एवं इंडियन ओलम्पियाड क्वालीफायर इन मैथेमेटिक्स (IOQM), इंडियन ओलम्पियाड क्वालीफायर इन जूनियर साइंस (IOQJS) की परीक्षा 6 मार्च को करवाई जाएगी।
नए एडमिट कार्ड 20 फरवरी के बाद होंगे जारी
इंडियन ओलम्पियाड क्वालीफायर (IOQ) परीक्षा के पूर्व में जारी किए गए एडमिट कार्ड को निरस्त कर नए एडमिट कार्ड 20 फरवरी के बाद जारी किए जाएंगे। इन परीक्षाओं की तिथियां घोषित होने के साथ ही अब जेईई-मेन परीक्षा का शेड्युल भी जल्द जारी होने की संभावना है। ऐसे में अब स्टूडेंट्स को चाहिए की वे जेईई-मेन आवेदन से पूर्व आवेदन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लें। जेईई-मेन आवेदन करने के लिए स्टूंडेंट्स को 10 व 12 वी की मार्कशीट, फोटो, आधार कार्ड, केटेगरी सम्बंधित दस्तावेज़ बनवाकर रख लेने चाहिए।