इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च द्वारा आयोजित आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट आईएटी 2020 अब 12 अगस्त को आयोजित होगा। टेस्ट सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगा। पूर्व में आईएटी का आयोजन 31 मई को होना था लेकिन, कोरोना के कारण टेस्ट को स्थगित कर दिया गया था। आईएटी का आयोजन देश के प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च बेहरामपुर, भोपाल, कोलकाता मोहाली, पुणे, तिरुवनंतपुरम तथा तिरुपति स्थित संस्थानों के बीएस-एमएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। इसके आधार पर ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च भोपाल के बीएस-इकोनॉमिक्स तथा बीएस-इंजीनियरिंग साइंस पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश दिया जाता है।

परीक्षा तिथि की घोषणा के साथ ही ऑनलाइन आवेदन हेतु अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई है। अब स्टूडेंट्स 8 जुलाई को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.