इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने मई सेशन के सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट व फाइनल एग्जाम्स का शेड्यूल जारी कर दिया है। फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं 23, 25, 27 व 29 मई को प्रस्तावित हैं। इंटरमीडिएट कोर्स के ग्रुप-1 की परीक्षाएं 15, 18, 20 व 22 मई को व ग्रुप-2 की परीक्षाएं 24, 26, 28 व 30 मई को आयोजित होंगी। इसी प्रकार फाइनल कोर्स के ग्रुप-1 की परीक्षाएं 14, 17, 19, व 21 मई को व ग्रुप-2 की परीक्षाएं 23, 25, 27, व 29 मई को निर्धारित गई हैं। इंटरमीडिएट टैक्सेशन-असेसमेंट टेस्ट 14 व 17 मई को होगा। फाउंडेशन कोर्स के पेपर-1 व पेपर-2 की परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे आयोजित की जाएगी। पेपर-3 और पेपर-4 की परीक्षा दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी। इंटरमीडिएट कोर्स के सभी पेपर्स की परीक्षाएं 2 से 5 बजे तक प्रस्तावित हैं। फाइनल कोर्स की सभी परीक्षाएं 2 से 5 बजे तक आयोजित होंगी। इसके अलावा इलेक्टिव पेपर की परीक्षा 4 घंटे के लिए 2 से 6 बजे तक आयोजित होगी। पोस्ट क्वालिफिकेशन की सभी परीक्षाएं 2 से 5 बजे के बीच होंगी। राजस्थान में ये सभी परीक्षाएं अजमेर, अलवर, उदयपुर, जोधपुर व जयपुर समेत कुल 21 शहरों में आयोजित होंगी।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.