गुजरात सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने हायर सकेंड्री जनरल स्ट्रीम (Arts, Commerce) के परिणामों ( GSEB Result 2020 ) की घोषणा कर दी है। दोनों में मिलाकर इस साल 76.29 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। बोर्ड ने सुबह आठ बजे आधिकारिक रूप से रिजल्ट घोषित की। जनरल स्ट्रीम का रिजल्ट जारी होने पर स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट- gseb.org के माध्यम से भी अपना परिणाम देख सकते हैं। परीक्षा में 79.29 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। 4000 स्टूडेंट्स ने 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं 40,000 स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

कुल स्टूडेंट्स-3.7 लाख
लड़कियां-1.95 लाख
1.76 लाख लड़के

परीक्षा में पास हुए
लड़कियां-1,38,808
लड़के- 1,44,816
कुल-2,83,624

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

सबसे पहले गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं।
-अब ‘HSC General arts and commerce Result 2020’ पर क्लिक करें। मांगी गई डिटेल्स भरें।
-स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शिरत होगा।
-इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.