गुजरात 10वीं बोर्ड का परिणाम जारी, पिछले वर्ष की तुलना में 6.34 फीसदी कम रहा
गुजरात सैकेण्डरी एंड हायर एजुकेशन बोर्ड (GSEB) की ओर से आयोजित 10वीं कक्षा का परिणाम मंगलवार जारी किया गया। इस वर्ष करीब 11 लाख स्टूडेंट्स 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 60.4 फीसदी छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 6.34 फीसदी कम रह है। 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या में भी कमी आई है। इस बार कुल 1671 छात्रों ने 90 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। जबकि पिछली बार ये संख्या 3303 थी।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट gseb.org.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा indiaresult.com पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है। इसी सप्ताह 12वीं कला विज्ञान एवं काॅमर्स का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। इन दोनों वर्ग की परीक्षाओं में करीब 6 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। कोविड-19 महामारी को देखते हुए गुजरात सरकार ने कक्षा 1 से 9 एवं कक्षा 11वीं के स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया है।