आज जारी होगा गोवा बोर्ड 12वीं रिजल्ट
गोवा बोर्ड जीबीएसएचएसई 12वीं का रिजल्ट आज शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट gbshse.gov.in पर जाकर देख सकेंगे। गोवा बोर्ड के नोटिस के अनुसार, रिजल्टशीट सभी संबंधित स्कूलों को 29 जून तक भेज दी जाएगी। वहीं छात्रों की मार्कशीट भी 7 जुलाई से स्कूलों में उपलब्ध हो जाएगी। गोवा बोर्ड 12वीं में कुल 18121 स्टूडेंट्स रजिस्टर हुए थे। इनमें से आर्ट्स से 45189, कॉमर्स से 5582 और साइंस से 5107 स्टूडेंट्स थे। 2913 स्टूडेंट्स वोकेश्नल से थे। कुल 18121 स्टूडेंट्स में से 9317 छात्राएं और 8804 छात्र हैं।