MBBS: कोरोना वॉरियर्स के बच्चों के लिए एमबीबीएस में पांच सीटें रिजर्व
वैश्विक महामारी कोविड 19 के दौरान लोगों की जान बचाने के प्रयास में खुद की जान गंवाने वाले कोरोना वॉरियर्स के बच्चों को एमबीबीएस करने का मौका दिया जा रहा है। इसके लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य निदेशालय ने मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अनुसार कोरोना वॉरियर्स के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर 5 एमबीबीएस सीटें आवंटित करने का निर्णय लिया है। पात्र छात्रों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर इसे संबंधित राज्य के डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन से अनुमोदित करवाना होगा। अनुमोदन के बाद इसे मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) को आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रेषित कर दिया जाएगा।
राष्ट्रीय स्तर पर पांच मेडिकल संस्थानों का चयन किया गया है। मेडिकल संस्थानों में लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज-नई दिल्ली, नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर-मध्यप्रदेश, राजस्थान राज्य से जेएलएन मेडिकल कॉलेज-अजमेर, मेडिकल कॉलेज अलफुजा- केरला एवं स्वर्गीय श्री लखीराम मेमोरियल गर्वनमेन्ट मेडिकल कॉलेज, राजगढ़ – छत्तीसगढ़ सम्मिलित हैं। लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज मैं सिर्फ महिला अभ्यर्थी को ही MBBS Seat आवंटित की जा सकेगी। एमबीबीएस सीट का आवंटन NEET UG -2022 के परीक्षा परिणाम की मेरिट लिस्ट के आधार पर ही किया जाएगा। पात्र विद्यार्थियों को उपरोक्त पांचों मेडिकल संस्थानों में वांछित एमबीबीएस-सीटों की प्राथमिकता सूची बनाकर देनी होगी।