पहली बार देश में दो दिन होगी एम्स की परीक्षा
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ओर से एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। पहली बार देश में दो दिन 26 व 27 मई को एम्स की पूर्णतया ऑनलाइन परीक्षा होगी। जोकि देशभर में विभिन्न केन्द्रों पर ( सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक और शाम 3 बजे से 6.30 बजे तक) आयोजित होगी।
एम्स एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जोकि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली की ओर से आयोजित कराई जाती है। यह परीक्षा छात्रों को एमबीबीएस कोर्स मे प्रवेश प्रदान करने के लिए संचालित की जाती है। इस परीक्षा के द्वारा छात्रों एम्स के दिल्ली, भोपाल, जोधपुर, ऋषिकेश, भुवनेश्वर, पटना, गुंटूर, नागपुर एवं रायपुर के मेडिकल कॉलेजों मे दाखिला मिलेगा। यह परीक्षा देश के विभिन्न संस्थानों मे 807 एमबीबीएस सीटों के लिए करायी जाती है।
देश भर में मेडिकल कोर्सों में दाखिले के लिए अब नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) का आयोजन होता है। लेकिन ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) और जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जेआईपीएमईआर, पुडुचेरी) को इस परीक्षा से छूट प्राप्त है। इस दोनों संस्थानों में मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाई जाती है।