दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्नातक से पीएचडी तक दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत आज होने जा रही है। आवेदन चार जुलाई रात 11 बजकर 59 मिनट तक किया जा सकेगा।

इसके लिए छात्रों को डीयू पोर्टल du.ac.in पर दाखिला लिंक पर जाना होगा। छात्र पंजीकरण शुल्क ऑनलाइन ही डेबिट, क्रेडिट व नेट बैकिंग से कर सकेंगे। छात्रों को दाखिला लिंक पर जाकर ईमेल के माध्यम से अपना पंजीकरण करना होगा। यूजी कोर्सेज में मेरिट आधारित कोर्सेज के लिए सामान्य व ओबीसी श्रेणी के छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के लिए 250 रुपये पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्लूडी के लिए रजिस्ट्रेशन 100 रुपये देने होंगे। इसी प्रकार एंट्रेंस आधारित कोर्सेज में सामान्य व ओबीसी श्रेणी के लिए पंजीकरण शुल्क 750 रुपये रखा गया है। 
वहीं एंट्रेंस आधारित कोर्सेज में एससी, एसटी, पीडब्लूडी के लिए रजिस्ट्रेशन 300 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। डीयू में बीते साल लागू हुए ईडब्ल्यूएस कोटे के कारण इस बार पंद्रह फीसदी अधिक सीटों पर दाखिला होगा। इस बार स्नातक की लगभग 9 हजार सीटें बढ़ जाएंगी। बीते साल ईडब्ल्यूएस के दस फीसदी कोटे के हिसाब से लगभग 62 हजार सीटों पर दाखिले हुए थे। लेकिन इस बार 15 फीसदी सीटें बढ़ने के कारण सीटों की संख्या लगभग 71 हजार हो जाएगी। 
कोरोना महामारी के कारण इस बार डीयू से संबद्ध 77 कॉलेजों में 75 कोर्सेज में छात्रों का दाखिला कट ऑफ आने के बाद उन्हें दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए कॉलेज नहीं जाना होगा। छात्रों का दाखिला पहले हो जाएगा जबकि दस्तावेजों का वेरिफिकेशन कॉलेज खुलने के बाद होगा। आवेदन के समय छात्रों को दसवीं व बारहवीं के दस्तावेजों के साथ फोटो व अपने हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करने होंगे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.