इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने जुलाई में होने वाली सीएस की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इसके संबंध में इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया द्वारा नोटिस जारी किया गया है। इसके संबंध में ट्वीट भी किया गया है। नोटिस के मुताबिक जून 2020 सत्र की सीएस फाउंडेशन प्रोग्राम, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम, प्रोफेशनल प्रोग्राम और पोस्ट मेंबरशिप क्वालिफिकेशन परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। अब यह परीक्षाएं अगस्त में आयोजित की जाएगी।

नोटिस के अनुसार अब ये परीक्षाएं 18 से 28 अगस्त के बीच आयोजित की जानी है। इससे पहले आईसीएसआई CS की परीक्षा 6 से 16 जुलाई 2020 तक आयोजित की जानी थी। वहीं, इससे पहले कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति और उसके बाद लागू हुए लॉकडाउन को देखते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने 1 जून 2020 से 10 जून 2020 तक आयोजित होने वाली फाउंडेशन, एक्जीक्यूटिव, प्रोफेशनल प्रोग्राम और पोस्ट मेंबरशिप क्वालीफिकेशन (PMQ)के लिए होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।

Source: Twitter

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.