भारत में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के लोगों को भी वैक्सीनेशन की अनुमति प्रदान कर दी है। जिसकी शुरुआत 1 मई 2021 से होगी एवं रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 28 अप्रैल, बुधवार से प्रारम्भ हो चुका है।

इन प्लेटफॉर्म पर होगा रजिस्ट्रेशन

वर्तमान में देश मे 2 तरह के कोविड वैक्सीन लगाए रहे हैं। इनमें एक भारत बायोटेक द्वारा विकसित Covaxin और दूसरी Covishield है। जिसे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाया जा रहा है। 18 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी लोग Cowin एप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

ये होगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

1. सबसे पहले आपको Cowin एप पर जाना होगा। इसके बाद Registration/Sign in पर क्लिक करना होगा।

2. इसके बाद अपना मोबाइल नम्बर डालें और ओटीपी प्राप्त करें और उसे एंटर कर वेरिफाई करें।

3. Register for Vaccination पेज ओपन होगा। जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी फ़ोटो आईडी, नाम व जन्मतिथि सहित अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद Register पर टैप कर दें।

4. रजिस्टर होने के बाद अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने का ऑप्शन मिलेगा। नाम के आगे आ रहे शेड्यूल पर क्लिक करें।

5. सर्च बार में अपने क्षेत्र का पिनकोड डालें। जहां जहां वैक्सीनेशन सेंटर होंगे, वो आपको स्क्रीन पर शो होंगे।

6. समय व तिथि सलेक्ट कर कन्फर्म पर क्लिक करें। आप अपॉइंटमेंट को रीशेड्यूल भी कर सकते हैं।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.