देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जो इस वर्ष 8 अप्रेल को देश-विदेश के 112 शहरों में आॅफलाइन एवं 15-16 अप्रेल को देश-विदेश के 258 शहरों में आॅनलाइन माध्यम में होने जा रही है। जेईई-मेन परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी होने के साथ ही जेईई-मेन परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश पब्लिक नोटिस जारी कर दिए गए थे। परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों को उनके द्वारा भरी गई स्वयं की जानकारी जैसे कि नाम, जेंडर, जन्मतिथि का अपने आधार डिटेल से मिलान कर सुधारने का अंतिम अवसर दिया गया है। विद्यार्थियों को जेईई-मेन द्वारा एसएमएस कर इस संदर्भ में सूचित किया गया है। विद्यार्थियों को भेजे गए एसएमएस में उन्हें उनके द्वारा भरी गई जानकारी में आधार कार्ड से मिलान नहीं होने पर 26 मार्च तक सुधार करने का अंतिम अवसर दिया गया है। आधार डिटेल्स में करेक्शन का आॅप्शन जेईई मेन वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है। विद्यार्थियों को दिए गए विकल्प पर क्लिक कर अपना जेईई मेन रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं आवेदन के दौरान बनाए गए पासवर्ड डालकर लाॅग-इन करना होगा। इसके बाद विद्यार्थी अपने द्वारा भरी गई आधार डिटेल्स को जांच कर उसमें विद्यार्थी के नाम, जेंडर व जन्मतिथि में बदलाव कर सकते हैं।
यह मैसेज जेईई-मेन में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को भेजा गया है। अतः वे विद्यार्थी ही जेईई-मेन वेबसाइट पर आधार कार्ड करेक्शन के विकल्प पर जाकर लाॅगइन करें, जिनके द्वारा भरी गई स्वयं की जानकारी का उनके आधार कार्ड डिटेल से पूर्णतया मिलान नहीं है। शेष विद्यार्थी को इस प्राप्त एसएमएस से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.