परीक्षा केन्द्र व भाषा माध्यम के अलावा सभी करेक्शन हो सकेंगे
1 से 14 अप्रेल तक किए जा सकेंगे करेक्शन

कोटा. कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते किए लाॅकडाउन से नीट-यूजी की आवेदन में करेक्शन की प्रक्रिया भी बाधित हुई। इस दौरान कई स्टूडेंट्स अपने आवेदन में करेक्शन नहीं कर सके। अब ऐसे विद्यार्थियों के लिए परीक्षा आयोजनकर्ता नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट-यूजी-2020 के एप्लीकेशन फाॅर्म की आॅनलाइन री-करेक्शन प्रक्रिया तीसरी बार शुरू कर दी है। ये करेक्शन 1 से 14 अप्रेल तक किए जा सकेंगे। इससे पहले री-करेक्शन 13 से 19 मार्च 2020 तक हुए थे।
स्टूडेंट्स एनटीए-नीट-यूजी की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा पासवर्ड डालकर कम्प्लीट सबमिटेड एप्लीकेशन फाॅर्म देख सकते हैं तथा इसमें रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर, परीक्षा केन्द्र, प्रश्नपत्र का भाषा माध्यम के अलावा अन्य सभी आपूर्तियों में बदलाव कर सकते हैं। एनटीए द्वारा स्टूडेंट्स को आपूर्तियों में जोड़ने, हटाने तथा संशोधन करने का विकल्प दिया गया है। स्टूडेंट्स अपने द्वारा भरे गए व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी, राज्य की पात्रता, कैटेगिरी में बदलाव कर सकता है। 14 अप्रेल को करेक्शन का कार्य पूरा होने के बाद परीक्षा के आयोजन को लेकर फैसला लिया जाएगा और उसी के आधार पर प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। फिलहाल प्रवेश पत्र जारी होने की कोई तिथि जारी नहीं की गई है।
यदि कोई विद्यार्थी आरक्षित श्रेणी से अनारक्षित श्रेणी में अपनी श्रेणी में बदलाव करवाना चाहता है तो उसे उसका डिफरेंस अमाउंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैकिंग के जरिए भुगतान करना होगा। लेकिन अनारक्षित श्रेणी से आरक्षित श्रेणी में बदलाव करता है तो उसे कोई भुगतान नहीं करना होगा, जैसे कि ओबीसी या ईडब्ल्यूएस श्रेणी से अनारक्षित श्रेणी में परिवर्तन है तो उसे 100 रुपए का अतिरिक्त शुल्क अदा करना होगा। इसी प्रकार एसटी-एससी से अनारक्षित श्रेणी में परिवर्तन है तो उसे 700 रुपए का अतिरिक्त शुल्क देना होगा।


यह री-करेक्शन सिर्फ एक बार करने का मौका दिया गया है, अतः विद्यार्थी इससे पहले पूरे फार्म को ध्यानपूर्वक अवलोकन कर लें, उसके बाद ही सावधानीपूर्वक भरकर सबमिट करें। एक बार सबमिशन के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं हो सकेगा। करेक्शन करने के बाद एप्लीकेशन फार्म तथा करेक्शन की स्लिप अपने पास संभालकर रखें।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.