सीबीएसई की ओर से कक्षा 12वीं के इकोनाॅमिक्स पेपर की परीक्षा 25 अप्रैल को होगी। जबकि कक्षा 10वीं के मैथ्स के पेपर की तारीख की घोषणा 15 दिनों के भीतर की जाएगी। कक्षा 10वीं का पेपर सिर्फ दिल्ली व हरियाणा राज्यों में होगा। मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विट कर इस बारे में जानकारी दी। वहीं पेपर लीक होने की वजह से 10वीं और 12वीं के दो पेपर रद्द करने के फैसले के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। गौरतलब है कि 28 मार्च को पेपर लीक होने के बाद बोर्ड ने 10वीं के गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र के पेपर को रद्द कर दिया था। 10वीं का गणित का पेपर 28 मार्च को ही हुआ था जबकि 12वीं का अर्थाशास्त्र का पेपर 26 मार्च को आयोजित हुआ था। दोनों पेपरों के प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद इन्हें कैंसल कर फिर से कराने का निर्णय लिया गया।

अब ऐसे होगी परीक्षा
प्रकाश जावड़ेकर ने पेपर लीक को लेकर कहा है कि सीबीएसई पेपर लीक रोकने के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं साथ ही उन्होंने कहा है इलेक्ट्रॉनिकली कोडेड पेपर एग्जामिनेशन सेंटर्स को भेजा जाएगा। आधा घंटे पहले सेंटर्स को इलेक्ट्रॉनिक पेपर भेजा जाएगा. पासवर्ड प्रूफ होगा सीबीएसई पेपर. सेंटर पर ही प्रिंट आउट निकालकर छात्रों को एग्जाम पेपर बांटा जाएगा।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.