छत्तीसगढ़: कोरोना के कारण दसवीं की परीक्षा रद्द, बारहवीं की स्थगित
छत्तीसगढ़: कोरोना के कारण दसवीं की परीक्षा रद्द, बारहवीं की स्थगित
देश मे कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब छत्तीसगढ़ बोर्ड ( CGBSE) ने भी दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी है। जबकि बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी है। राज्य में रोज कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं। इस वजह से दसवीं की परीक्षा रद्द और बारहवीं की स्थगित की गई है। राज्य के शिक्षा मंत्री ने यह निर्णय लिया है। बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के संशोधित तारीखों के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के दूसरी लहर की वजह से कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने भी दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी है।