जेईई एडवांस्ड 2019ः एक ही स्टूडेेंट की दो अलग- अलग रैंक…. श्री चैतन्य आईआईटी एकेडमी का खेल
देश की सबसे बड़ी एवं प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2019 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हुआ। इसके बाद प्रमुख कोचिंग संस्थानों ने देश के मुख्य अखबारों में फुल पेज विज्ञापन जारी कर अपने-अपने स्टूडेंट्स की सफलता के दावे किए। ऐसा ही एक कोचिंग संस्थान है हैदराबाद का श्री चैतन्य आईआईटी एकेडमी। जिसने शनिवार को टाइम्स ऑफ इंडिया में फुल पेज विज्ञापन दिया। इस विज्ञापन के अनुसार संस्थान के एक ही विद्यार्थी ने ऑल इंडिया 5 और 7वीं रैंक प्राप्त की है। यदि आप विज्ञापन पर नजर डालेंगे तो देखिए दोनों रैंक पर एक ही विद्यार्थी का फोटो दिया हुआ है। जबकि नाम दोनों के अलग-अलग है। इसके बाद संस्थान में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी भी असमंजस में है कि आखिर 5 व 7वीं रैंक पर संस्थान का कौनसा विद्यार्थी है। इसके अलावा पूरे विज्ञापन को देखने के बाद यह पता ही नहीं चला रहा कि यह विज्ञापन किस संदर्भ में दिया हुआ है। यानी किस परीक्षा में स्टूडेंट्स ने टाॅप किया है, इसकी जानकारी दो पेजों के विज्ञापन में कहीं से कहीं तक उपलब्ध नहीं है। ऐसे विज्ञापन सिर्फ और सिर्फ स्टूडेंट्स को भ्रमित कर रहे हैं।