CBSE Result 2021 यदि आप रिजल्ट से असंतुष्ट तो डिजीटल सेल में कर सकते हैं शिकायत
CBSE Result 2021 यदि आप रिजल्ट से असंतुष्ट तो डिजीटल सेल में कर सकते हैं शिकायत
CBSE रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से शिकायत कर सकते हैं। छह अगस्त से डिजिटल सेल शुरू किया जा रहा है। इसके जरिए वे छात्र या अभिभावक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, जिन्हें दसवीं में कम अंक मिलने की शिकायत है। छात्र विभिन्न माध्यमों से शिकायत कर रहे हैं। ऐसे में बोर्ड द्वारा एक पॉलिसी बनायी जा रही है। इस पॉलिसी के तहत छात्र अपनी शिकायत बोर्ड वेबसाइट के माध्यम से भेज सकते हैं।
यह पॉलिसी छह अगस्त को शाम पांच बजे से लागू की जायेगी। इसमें छात्र अपनी शिकायत रिकार्ड कर पायेंगे। जो भी शिकायत आयेगी, उसकी समीक्षा की जायेगी। इसके बाद ही बोर्ड द्वारा कोई निर्णय लिया जायेगा। यह दसवीं और 12वीं दोनों के लिए लागू होगा। ज्ञात हो कि बोर्ड द्वारा दसवीं और 12वीं दोनों बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट तैयार करने की जिम्मेवारी स्कूल स्तर पर तैयार कमेटी को दी गयी थी। अब बोर्ड द्वारा शिकायत सेल के लिए भी एक कमेटी बनायी गयी है।