केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 1 जुलाई से प्रारंभ होने जा रही 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में FAQ जारी किए है। बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स एफएक्यू देखकर अपनी शंकाओं का समाधान कर सकते हैं। सीबीएसई ने एफएक्यू में 23 प्रश्नों को शामिल कर उनके उत्तर दिए हैं। ये वो प्रश्न हैं जो स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स की ओर से सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं। इनमें बोर्ड द्वारा यह भी बताया गया है कि किस तरह स्टूडेंट्स अपना परीक्षा केन्द्र बदलवा सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी जानकारी दी है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी एवं लाॅकडाउन की वजह से स्थगित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई तक आयोजित होंगी।

CBSE releases FAQs for July 2020 Examinations

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.