सीबीएसई एग्जाम्स के लिए जारी हुआ कंटेंट
1 से 15 जुलाई तक होने वाली सीबीएसई परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया ने उपयोगी कंटेंट जारी किया है। 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए सभी विषयों से संबंधित प्रश्न, प्रश्नों के हल, वीडियो लेक्चर्स आदि नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल-वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया द्वारा जारी की गई इस विशेष सामग्री के संबंध में एक ऑफिशयल नोटिस सीबीएसई के स्किल-एजुकेशन एंड ट्रेनिंग के डायरेक्टर द्वारा हाल ही में जारी किया गया। कोविड-19 के कारण जब छात्र स्कूल एवं शिक्षकों से दूर हैं तो भी वे घर बैठे ही निशुल्क उपलब्ध इस विशेष विषय सामग्री का उपयोग कर सकते हैं। जारी किए गए नोटिस में सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों के स्कूल-प्रमुखों से आग्रह किया गया है कि वे इस जानकारी को छात्रों तक पहुंचाएं।