CTET Certificate Validity Extended Till Lifetime

नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सीटेट की वैधता 7 साल से बढ़ाकर जीवन भर के लिए कर दी गई है। यानी अब सीटेट सर्टिफिकेट लाइफ टाइम के लिए मान्य होगा। नए नियमों के अनुसार, नियुक्ति के लिए टीईटी क्वालिफाइंग सर्टिफिकेट की वैलिडिटी पीरियड जब तक कि उपयुक्त सरकार द्वारा अन्यथा अधिसूचित नहीं किया जाता है तब तक जीवनभर के लिए वैध रहेगा। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) के नोटिस के अनुरूप यह फैसला लिया गया है।

साल में दो बार आयोजित की जाती है CET सर्टिफिकेट परीक्षा

सीबीएसई हर साल सीटीईटी परीक्षा आयोजित करती है। टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट केंद्र सरकार के स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक टीचिंग के पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए जरूरी होता है। ये परीक्षा एक साल में दो बार जुलाई और दिसंबर में आयोजित की जाती है। वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा साल में दो बार सीटीईटी का आयोजन किया जाता है । सीटेट के पेपर-1 में शामिल होने वाले उम्मीदवार प्राइमरी 1-5 कक्षा तक पढ़ाने के लिए योग्य होते हैं। वहीं पेपर-2 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपर प्राइमरी कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए एलिजिबल होते हैं।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.