सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं निरस्त, 12वीं की परीक्षाएं टाली गई
1 जून को दोबारा शिक्षा मंत्रालय की समीक्षा बैठक में होगा फैसला
देश में फैल रही कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए बुधवार को शिक्षा मंत्रालय ने छात्र हित में निर्णय लेते हुए सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है। जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं फिलहाल के लिए टाल दी गई है। अब 1 जून को दोबारा हालातों की समीक्षा करने के बाद 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर निर्णय लिया जाएगा। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 4 मई से 14 जून तक आयोजित होनी थी। गौरतलब है कि कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, अभिभावकों एवं स्टूडेंट्स द्वारा बोर्ड परीक्षाएं निरस्त करने की मांग उठाई गई थी। जिसके बाद बुधवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक एवं विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें वर्तमान कोविड हालातों की समीक्षा के बाद 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को टालने का निर्णय लिया गया है। यदि भविष्य में 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाती है तो बोर्ड द्वारा 15 दिन पहले नोटिस जारी किया जाएगा। ताकि स्टूडेंट्स परेशान नहीं हो।