CBSE ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार दोपहर 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया l स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं l इस बार CBSE की 10वीं कक्षा के करीब 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, वहीं 12वीं के लिए 12 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था l CBSE ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि बचे हुए एग्जाम के रिजल्ट स्टूडेंट्स के पहले हो चुकी परीक्षाओं और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किए जाएगा और 15 जुलाई तक जारी किया जाएगा l इस बार रिजल्ट दूसरे तरीके से तैयार किया गया है. जिन स्टूडेंट्स ने बोर्ड के सभी एग्जाम दिए हैं, उनका रिजल्ट सामान्य रूप से जारी किया गया है l जिन स्टूडेंट्स ने तीन से ज्यादा एग्जाम दिए हैं, उनकी बची हुई परीक्षा के लिए उनका रिजल्ट बेस्ट ऑफ थ्री के एवरेज नंबर के हिसाब से दिए गए हैं l
बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल 88.78% छात्रों ने 12 वीं सीबीएसई परीक्षा उत्तीर्ण की l इस साल परीक्षा में त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु और चेन्नई प्रदर्शन के मामले में टॉप थ्री रहे हैं l इस साल जहां दिल्ली जोन में 94.39% परिणाम आया है, वहीं लड़कियों का प्रतिशत 92.15 प्रतिशत रहा l बता दें कि इस साल लड़कियों ने लड़कों से 5.96% बेहतर प्रदर्शन किया है l देश में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के कारण CBSE को लंबित बोर्ड परीक्षा रद्द करनी पड़ी थीं l हालांकि, सीबीएसई ने कहा है कि वो कक्षा 12 वीं के छात्रों के लिए एक वैकल्पिक परीक्षा आयोजित करेगा, जो अपने परिणाम में सुधार करना चाहते हैं. स्थिति अनुकूल होने पर वैकल्पिक परीक्षा आयोजित की जाएगी l