कोरोना लॉकडाउन के चलते कई स्टूडेंट्स दूसरे राज्यों का जिलों में फंसे हुए हैं. ऐसे स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर MHRD मंत्री ने स्टूडेंट्स के हित में एक बड़ा फैसला लिया हैl मंत्री ने कहा है कि जो स्टूडेंट्स लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्य या जिलों में चले गए हैं वे वहीं रहकर अपनी बोर्ड की परीक्षाएं दे सकते हैं. मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी दी हैl मानव संसाधन विकास मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, “#Covid_19 संकट के कारण हजारों बच्चे अपने गृह प्रदेश में चले गए थे, ऐसी स्थिति में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे विद्यार्थियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए #CBSE ने यह फैसला लिया है कि ऐसे विद्यार्थी अपनी बोर्ड परीक्षा अपने गृह जिले में ही दे सकते हैं.”


कोरोनावायरस महामारी के चलते स्कूल और कॉलेज मार्च के महीने से बंद हैं. कई स्टूडेंट्स दूसरे राज्यों का जिलों में फंसे हुए हैं. ऐसे स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर MHRD मंत्री ने स्टूडेंट्स के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board Exams) की परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी. परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.