सीबीएसई का नया नियम, अब कोई स्टूडेंट नहीं होगा फेल
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सैकेण्डरी एजुकेषन की ओर से स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर है। अब नए नियम के अनुसार 10वीं कक्षा में कोई स्टूडेंट को फेल नहीं किया जाएगा। स्किल इंडिया के तहत बोर्ड ने नए नियम बनाए हैं, जिसका फायदा स्टूडेंट्स को मिलेगा। जिसके अनुसार यदि कोई स्टूडेंट किसी स्किल में अच्छा है तो उसे इस आधार पर फेल नहीं किया जाएगा कि उसके साइंस में कम नंबर आए हैं या या मैथ में कम नंबर आए हैं। कई स्टूडेंट मैथ या साइंस जैसे सब्जेक्ट पास नहीं कर पाते हैं लेकिन यदि स्टूडेंट कम्प्यूटर या दूसरे किसी स्किल में अच्छे हैं तो एक या दो सब्जेक्ट में कम अंक होने पर उसे फेल नहीं किया जाएगा। यानी स्टूडेंट किसी स्किल सब्जेक्ट में अच्छे अंक प्राप्त करता है तो उसे फेल हुए सब्जेक्ट से रिप्लेस कर दिया जाएगा। इसके बाद पांच सब्जेक्ट्स के आधार पर रिजल्ट निकालने का काम किया जाएगा।
साल बर्बाद नहीं होगा
सीबीएसई के इस नए नियम से हुनरमंद स्टूडेंट्स का पूरा साल बर्बाद होने से बच जाएगा। क्योंकि कई स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं, जोकि स्किल्स सब्जेक्ट में अच्छे होते हैं लेकिन, किसी अन्य विषय में अंक कम आने से फेल हो जाते थे। अब ऐसा नहीं होगा। सीबीएसई का यह निर्णय राहत प्रदान करने वाला है। इस निर्णय का स्टूडेंट्स-पेरेन्ट्स ने स्वागत किया है।