CBSE का स्कूलों को आदेश, 9वीं और 11वीं के असफल स्टूडेंट्स के लिए दोबारा आयोजित करें परीक्षाएं
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 9वीं और 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए अहम घोषणा की है. सीबीएसई ने अपने सभी स्कूलों को नोटिस जारी करके कहा है कि 9वीं और 11वीं क्लास के जो स्टूडेंट्स एग्जाम में फेल हो गए हैं, उन्हें परीक्षा में फिर से बैठने का अवसर प्रदान करें l 13 मई को जारी हुए सीबीएसई के एक नोटिस के मुताबिक, ये अवसर सभी स्टूडेंट्स को दिया जाना चाहिए था, भले ही उन्हें यह अवसर पहले मिल चुका हो l बोर्ड का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ स्कूल सीबीएसई (CBSE) के फैसले का पालन नहीं कर रहे हैं और 9वीं और 11वीं के असफल छात्रों को परीक्षा में पास होने का एक और मौका नहीं दे रहे हैं l
वहीं इसके अलावा हाल ही में सीबीएसई ने कोर्ट में 10वीं और 12वीं की बाकी बची परीक्षाएं रद्द करने का फैसला सुनाया। इसी के साथ सीबीएसई ने असेसमेंट प्रक्रिया के आधार पर नतीजे जारी करने की घोषणा की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी थी। इसके आधार पर अब सीबीएसई 15 जुलाई को रिजल्ट की घोषणा करेगा।