CBSE 10वीं-12वीं एग्जाम की डेटशीट जारी, 15 फरवरी से शुरू होंगे पेपर, देखें पूरा शेड्यूल
CBSE 10वीं-12वीं एग्जाम की डेटशीट जारी, 15 फरवरी से शुरू होंगे पेपर, देखें पूरा शेड्यूल
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2022-23 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2023 15 फरवरी से 21 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 05 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएगी।
सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट्स पहले ही घोषणा कर चुका है। बोर्ड 02 जनवरी से 14 जनवरी, 2023 के बीच कक्षा 10 और 12 के लिए प्रैक्टिकल्स आयोजित करेगा। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर जाकर अपनी डेटशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।