CBSE 12th Exam 2021 Result Update:

कोविड-19 महामारी के चलते रद्द की गयी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं की शैक्षणिक वर्ष 2020-21 की बोर्ड परीक्षाओं के चलते रिजल्ट की घोषणा बोर्ड द्वारा जारी ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया के आधार पर 31 जुलाई 2021 तक घोषित किया जाएगा।

सीबीएसई ने ऐसे सभी स्टूडेंट्स के लिए वैकल्पिक परीक्षाएं आयोजित करने की घोषणा की है जो कि वैकल्पिक मोड से घोषित रिजल्ट में अपने मार्क्स से असंतुष्ट होते हैं। इस क्रम में सीबीएसई ने वैकल्पिक परीक्षाओं का आयोजन 15 अगस्त से 15 सितंबर 2021 के बीच आयोजित किये जाने की जानकारी दी है। बोर्ड द्वारा यह जानकारी सुप्रीम कोर्ट में विभिन्न सम्बन्धित मामलों की मंगलवार, 22 जून 2021 को हुई सुनवाई के दौरान दी। हालांकि, शीर्ष अदालत ने सबमिट किये गये एफिडेविट में बोर्ड से तरफ से कहा गया है कि सीबीएसई क्लास 12 ऑप्शनल एग्जाम 2021 का आयोजन तभी किया जाएगा जबकि महामारी की स्थिति नियंत्रण में परिस्थितियों परीक्षाओं के अनुकूल होंगी।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.