BITSAT 2021 – बिट्सेट शुरू, 9 अगस्त तक चलेगी परीक्षा
देश के ख्यातनाम इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थानों में शामिल बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंसेज की प्रवेश परीक्षा बिट्सेट शुरू हो चुकी है। परीक्षा ऑनलाइन मोड में 3 से 9 अगस्त तक जारी रहेगी। विद्यार्थियों को जारी किए गए प्रवेश पत्रों में कोविड प्रोटोकॉल से संबंधित दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं।
बिट्स के तीन कैम्पस के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। इसमें पिलानी कैम्पस विद्यार्थियों की प्राथमिकता रहती है। इसके अलावा गोवा और हैदराबाद कैम्पस में प्रवेश भी इसी परीक्षा के माध्यम से होता है। इस परीक्षा में करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट्स शामिल होते हैं। प्रत्येक विद्यार्थी को बिट्स ऑनलाइन परीक्षा समाप्त होने के साथ ही उसके प्राप्तांक उसके प्राप्तांक पता चल जाते हैं। बिट्सेट में दिए गए 150 एमसीक्यू प्रश्नों को यदि विद्यार्थी बिना छोड़े अटेम्प्ट करता है तो उसे 12 अतिरिक्त प्रश्न दिए जाते हैं, जिसके अंक भी अतिरिक्त जोड़ते हुए पूर्णांक से अधिक अंक भी इस परीक्षा में प्राप्त किए जा सकते हैं। परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यार्थियों को 12वीं के प्राप्तांक एवं ब्रांचेज की प्राथमिकता भरने का विकल्प दिया जाएगा। यह प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू होगी। बिट्स की काउंसलिंग प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी बिट्स की वेबसाइट पर जल्द जारी कर दी जाएगी।