Bihar Board Admission Date 2021

बिहार में छात्रों के इंटर में नामांकन के लिए 19 जून से आवेदन लिए जाएंगे। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से एक आवेदन ही छात्र भर सकेंगे। सीबीएसई व आईसीएसई के 10वीं के छात्रों के लिए बाद में तिथि निकाली जाएगी। अधिकतम 20 विकल्प चुनने का मौका छात्रों को मिला है। बिहार बोर्ड के बच्चों को फॉर्म भरने में विशेष सुविधा दी गई है। बिहार बोर्ड के बच्चे केवल जन्मतिथि, रोल नंबर, रोल कोड ही फॉर्म में भरेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को यह निर्देश जारी किया है। स्कूल-कॉलेज में संकायवार कितनी कितनी सीट निर्धारित की है, इसकी भी बिहार बोर्ड की ओर से सूची जारी कर दी गई है। इस सूची के अनुसार ही छात्र आवेदन भर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन ही भरा जाना है। यह आवेदन 17 जून से बोर्ड की वेबसाइट पर छात्रों को मिल सकेगा। ओएफएसएस के माध्यम से ही छात्र फॉर्म भर सकते हैं।

एक बार भरने के बाद नहीं बदल सकेंगे विकल्प

विभिन्न प्लस टू स्कूल और कॉलेजों का एक ही बार विकल्प भरने का मौका मिलेगा और वह अंतिम विकल्प माना जाएगा। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए विभिन्न स्कूल कॉलेजों का विकल्प सावधानीपूर्वक चुनें, क्योंकि ओएफएसएस के माध्यम से फॉर्म भरते समय एक बार विकल्प चुनने के बाद वे ही सारे विकल्प अंतिम विकल्प माने जाएंगे और नामांकन प्रक्रिया के दौरान उन्हें बदला नहीं जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें सहज वसुधा केंद्र द्वारा आवेदन भरने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के माध्यम से भी नामांकन के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं।

अलग-अलग फॉर्मेट करना होगा इस्तेमाल

यदि छात्र वसुधा केंद्र से फॉर्म भर रहे हैं या डीआरसीसी से फॉर्म भर रहे हैं तो वह अलग-अलग फॉमेंट उपलब्ध करेंगे। इन दोनों ही केंद्र से नामांकन फॉर्म भरने के लिए अलग फॉर्म दिया गया है। प्राथमिकता वाले स्कूल-कॉलेज का पहले विकल्प भरने का निर्देश दिया गया है। छात्र-छात्राएं फॉर्म भरने से पहले चयन सूची देख लेंगे। इसके साथ ही पिछले साल का विभिन्न स्कूल-कॉलेज का कटऑफ मार्क्स भी देख लेंगे और उसके अनुसार वह स्कूल कॉलेज का विकल्प चुनेंगे। छात्रों को फॉर्म भरते समय 350 रुपये आवेदन शुल्क देना है। पिछली बार आवेदन शुल्क 300 रुपये था। जो छात्र-छात्राएं आवेदन शुल्क नहीं जमा करेंगे, उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.