Bihar Board 10th Result: कल जारी होगा बिहार बोर्ड दसवीं कक्षा का परिणाम
बिहार बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन की ओर से 10वीं बोर्ड कक्षा का रिजल्ट गुरुवार दोपहर में जारी किया जाएगा। बुधवार को बोर्ड ने अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी। आधिकारिक अधिसूचना में बताया कि 10वीं का परिणाम बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जारी करेंगे। परिणाम दोपहर एक बजे जारी किया जाएगा। रिजल्ट की जानकारी के लिए विद्यार्थियों को बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा। फिर अपनी जन्मतिथि रोल नंबर दर्ज करना होगा। जिसके बाद विद्यार्थी को रिजल्ट मिल सकेगा।