सीबीएसई की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2018 की ऑफ लाइन (पेन एंड पेपर बेस्ड) परीक्षा आठ अप्रैल को होगी। ऑफलाइन जेईई मेन के लिए देश में 248 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। राजस्थान में 10 शहरों में यह परीक्षा होगी। जिनमें जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, सीकर व जोधपुर शहर शामिल है।

8.45 बजे के बाद नहीं होगी एंट्री
सीबीएसई ने सभी केंद्राधीक्षकों को अभ्यर्थी की इंट्री को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। कहा है कि परीक्षा के लिए अंतिम एंट्री 8ः45 तक ही होगी। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को एंट्री नहीं दी जाएगी। परीक्षा 9.30 से शुरू होगी। पहला पेपर 9.30 से 12.30 बजे तक और दूसरा पेपर दो से पांच बजे तक होगा।

कंप्यूटर बेस्ड 15 व 16 अप्रैल को
जेईई मेन की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 15 और 16 अप्रैल को ली जायेगी। कंप्यूटर बेस्ड के लिए पटना जोन में 12 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं।

परीक्षा का समय
पहला पेपर – सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक
विषय – फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ
दूसरा पेपर – 2 से 5 बजे तक
विषय – मैथ, एप्टीट्यूड टेस्ट, ड्राइंग ड्रॉनिंग टेस्ट

इन चीजों पर रहेगी पाबंदी
इलेक्ट्रॉनिक सामान
पानी के बोतल
कलाई घड़ी
पेन व रफ पेपर
साधारण ड्रेस पहनना अनिवार्य

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.